सूअर मार बम लेकर वारदात को अंजाम देने खड़ा बदमाश बम सहित हुआ गिरफ्तार


#The scumbag arrested with the pigkilling bomb

जबलपुर में थाना माढ़ोताल पुलिस को सूचना मिली एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रीन सिटी के पास खड़ा हुआ है और उस बदमाश के पास सुअर मार बम है उसे जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए तो घटना को गठित होने से रोका जा सकता है वही पुलिस ने सूचना पर त्तकाल कार्यवाही के लिए टीम गठित करते हुए मौके दबिश की गई जहाँ एक युवक पुलिस को आता हुआ देखकर भागने की नाकाम कोशिश करने लगा जिसे थाना माढ़ोताल पुलिस ने घेराबन्दी कर हिरासत में लिया पुलिस द्वारा उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उपाध्याय उर्फ गोलू निवासी दमोहनाका बताया जिसकी तलासी लेने पर उसकी जेब मे सुअर मार बम पाया गया जिसे गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया गया है


#ekaawaz, #jabalpurnews, #latestnews, #todaynews
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news