ट्रैफिक पुलिस वालों को बुलेट सवार युवकों ने लिटा लिटाकर पीटा, एक को दबोचा गया, मारपीट करने वालों में दो हिस्ट्रीसीटर शामिल


मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 3 युवकों ने 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बुरी तरह लिटा - लिटाकर पीटा। मारपीट करने वाला वीडियो सामने आया है, को खूब वायरल किया गया। पुलिसकर्मी ग्वालियर स्थित अचलेश्वर मंदिर पर व्यवस्था बनाने पहुंचे थे। तीनों आरोपी बुलेट पर ओवरस्पीड में थे। उनको रोका तो वे ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर टूट पड़े। हमलावरों में 2 आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला ग्वालियर के महादेव मंदिर सनातन धर्म रोड का है। जहां पर चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की किसी बात पर दो युवकों से कहासुनी हो गई.एल। युवक बुलेट पर सवार थे और उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। बात इतनी बढ़ गई की बुलेट सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई शुरु कर दी. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी बीच बचाव कर रहा था, लेकिन युवक लगातार लात-घूंसा जानकारी मिलने के बाद और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी युवकों की पिटाई शुरु कर दी। किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया। मामला इंदरनगर थाने पहुंच गया। फिलहाल अभी तक ये नहीं पता चला कि मारपीट किस बात पर शुरु हुई और मारपीट करने वालो की बुलेट बिना नंबर की है, यह वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों के पास भी पहुंचा है, इसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news

क्या कहते है सितारे