बेमौसम बारिश ने खोल दी नगर निगम प्रशासन की पोल, पढ़िए पूरी खबर

#Unseasonal rain exposed the secrets of municipal administration, read full news

जबलपुर का नगर निगम प्रशासन शहर में जलप्लावन की स्तिथि से निपटने के लिए जहा बड़े बड़े दावे करते हुए नजर आता है वही बेमौसम की जरा सी बारिश ने ही नगर निगम के सभी दावों की पोल खोलकर रखदी जहा दोपहर को हुई बारिश ने कलेक्ट्रेट परिषर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया जिसके चलते आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वही नगर निगम के प्रति लोगो का इस दौरान आक्रोश भी देखने को मिला,जहाँ लोगो ने कहा की अभी बारिश का मौसम आया भी नही है वही बेमौसम की बारिश से ही कलेक्ट्रेट परिषर लबालब हो गया तो फिर बारिश के मौसम में शहर का क्या हाल होगा,वही लोगो का कहना है की नगर निगम दावे और वादे तो खूब कर देती है लेकिन जमीनी हकीकत में शहर के लोग जलप्लावन की विकट समस्याओं से जूझने पर मजबुर होना पड़ता है,वही लोगो का कहना है की नगर निगम को इस ओर ध्यान देते हुए हल निकालना चाहिए जिससे आने वाले बारिश के मौसम में लोगो को जलप्लावन से जूझना न पड़े।

#jabalpurnews, #latestnews,
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news