Jabalpur News: प्रेम प्रसंग के चलते करदी हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर ज़िले के बरगी थाना क्षेत्र में हुई एक जघन्य और रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस की तफ्तीश में यह सामने आया कि यह हत्या प्रेम संबंधों के चलते रची गई एक सुनियोजित साज़िश का हिस्सा थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।


दिनांक 20 अगस्त 2025 को ग्राम बींझा मोड़ के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना किशोर सिंह यादव द्वारा पुलिस को दी गई थी। सूचना के आधार पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान सतेन्द्र उइके पिता तीरथ उइके उम्र 19 वर्ष निवासी कुडो बुधवारा, घंसौर, जिला सिवनी के रूप में हुई। सतेन्द्र के परिजनों ने पुष्टि की कि वह 15 अगस्त को अपने दोस्तों ददुआ और सचिन यादव के साथ मण्डला जाने की बात कहकर घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। इस बाबत उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही थाना घंसौर में दर्ज कराई जा चुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को सतेन्द्र और उसके ही गांव की एक युवती के बीच प्रेम संबंधों की जानकारी मिली। युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी इस रिश्ते से नाखुश था, विशेषकर इसलिए कि बहन ने भाई को राखी भी नहीं बांधी थी। इसी नाराजगी और अपमान की भावना के चलते बिहारी ने अपने साथियों — ददुआ, शिवदीन और हेमराज — के साथ मिलकर सतेन्द्र की हत्या की योजना बनाई।

15 अगस्त को ददुआ ने सतेन्द्र को जंगल में बुलाया, जहां चारों ने मिलकर सतेन्द्र का गला घोंटा, फिर लोहे के धारदार कड़े से उसका गला रेता और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। हत्या के बाद शव को कलकुही घाटी में छुपा दिया गया। पुलिस ने जब संदेही सचिन यादव को पूछताछ के लिए पकड़ा, तो उसने पूरी साज़िश का खुलासा कर दिया। बरगी थाना में अपराध क्रमांक 422/25 के तहत BNS की धारा 103(1), 238, 3(5), 3(2)(व्ही), 3(2)(व्हीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार कड़ा, पत्थर, मोबाइल आदि सबूत बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की तत्परता से खुला राज

एडिशनल एसपी अंजना सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग, पारिवारिक आक्रोश और सामाजिक अपमान के चलते हुई सुनियोजित हत्या का है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अदालत में उन्हें पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news