Jabalpur News: पनागर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, शरीर पर चोट के निशान


जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र स्थित रैपुरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय महिमा पटेल के रूप में हुई है, जिसकी शादी 13 मई 2025 को अंकित कुशवाहा से हुई थी। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

शादी के बाद से शुरू हुई प्रताड़ना

महिमा की बहन कीर्ति पटेल ने बताया कि महिमा और अंकित के बीच प्रेम विवाह हुआ था, जिसे दोनों परिवारों की सहमति के बाद सामाजिक रूप से संपन्न किया गया। हालांकि, शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया और महिमा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे, महिमा के ससुराल पक्ष से उसके भाई को फोन करके सिर्फ यह बताया गया कि महिमा की तबीयत खराब है और उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया है। जब परिवारजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तब तक महिमा की मौत हो चुकी थी। महिमा के भाई और चाची किरण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि महिमा के पूरे शरीर पर नीले निशान थे, नाक और होंठ पर चोट के गहरे निशान थे और मुंह से खून भी निकल रहा था। इन सभी निशानों से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि उसके साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसकी जान गई।

पहले भी की थी पैसों की मांग

परिजनों ने  बताया कि शादी से पहले ससुराल वालों ने ‘लगन’ लौटा दी थी और ₹50,000 नकद की मांग की थी। इसके बावजूद, समाज और रिश्तेदारी की मान-मर्यादा रखते हुए शादी संपन्न कराई गई थी। लेकिन दहेज की लालच शादी के बाद भी खत्म नहीं हुई और महिमा को लगातार प्रताड़ित किया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना पनागर के प्रभारी विपिन ताम्रकार ने जानकारी दी कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह मामला दहेज प्रताड़ना और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच फंसी एक बेटी की जिंदगी की एक और दर्दनाक मिसाल बनकर सामने आया है। अब यह देखना होगा कि पुलिस जांच में दोषियों को कितना न्याय मिलता है और क्या महिमा को न्याय दिलाया जा सकेगा।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news