#Bet on cricket match through mobile app, two accused arrested
जबलपुर की लॉर्डगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के आईपीएल मैच पर मोबाइल ऐप के माध्यम से सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹20500 और चार मोबाइल फोन जप्त किए है वही मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि जय नगर पार्क के पास दो युवक मोबाइल के माध्यम से केकेआर और गुजरात टाइटन के बीच खेले जाने वाले मैच पर सट्टा का दाव लगा रहे हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई जहां ईशान केसरवानी और हेमंत पांडे नाम के दो युवक क्रिकेट लाइव गुरु ऐप के माध्यम से सट्टे का दाव लगा रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपियों के कब्जे से ₹20500 और चार मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है#jabalpur, #ekaawaz, #todaynews, #hindinews, #topsamachaar, #latestnews,
Tags
Jabalpur
