MP News: खजुराहो रिसॉर्ट का खाना कर्मचारियों के लिए बन गया जानलेवा, 4 की मौत


खजुराहो |
छतरपुर जिले के खजुराहो में एक रिसॉर्ट में खाना खाने के बाद नौ कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पाँच अब भी गंभीर हालत में ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, गौतम रिसॉर्ट के इन कर्मचारियों ने सोमवार शाम करीब पांच बजे नियमित रूप से परोसे जाने वाले भोजन में आलू-गोभी की सब्जी खाई थी| खाना खाने के कुछ ही समय बाद सभी को उल्टी, चक्कर और तेज घबराहट जैसे लक्षण महसूस होने लगे 

बीमार पड़े लोगों में हार्दिक सोनी, प्रागीलाल कुशवाहा, गोलू अग्निहोत्री, बिहारी लाल पटेल, रामस्वरूप कुशवाहा, रवि कौदर, दयाराम कुशवाहा, रोशनी रजक और गिरजा रजक शामिल हैं. सभी को पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताते हुए प्राथमिक इलाज किया. देर रात हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने इन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन परिजन ग्वालियर ले गए, जहां चार कर्मचारियों की जान नहीं बचाई जा सकी

सूचना के बाद जांच में जुटा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आ गए. पुलिस ने रिसॉर्ट जाकर भोजन के नमूने जब्त किए और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की. साथ ही भोजन, पानी और किचन से जुड़े सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जाँच रिपोर्ट के बाद ही बीमारी का वास्तविक कारण सामने आएगा | प्रशासन ने रिसॉर्ट प्रबंधन को स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं |
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news