व्यापारी की दुकान से 325 क्विंटल धान जब्त, बिना लाइसेंस के बीज भंडारण भी पकड़ा



जबलपुर:
जिले में धान की कालाबाजारी पर कलेक्टर के निर्देश पर चल रही सख्त कार्रवाई के तहत प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने शहपुरा तहसील के ग्राम कैथरा में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान जब्त किया। शुक्रवार देर रात की गई इस कार्रवाई में कुल 325 क्विंटल अवैध धान, साथ ही 57 बोरी धान बरामद की गई।
सूत्रों के अनुसार व्यापारी सचिन जैन किसानों से कम कीमत पर धान खरीदकर उसे सरकारी समर्थन मूल्य पर बेचने की फिराक में था। वह मिनी ट्रक में धान भरकर किसान बनकर केंद्र की ओर जा रहा था, तभी टीम ने घेराबंदी कर वाहन सहित धान जप्त कर लिया। जिले में चेकपोस्ट पर भी लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

एफआईआर के निर्देश

शहपुरा एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद में गड़बड़ी रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है। जब्त धान को मंडी परिसर में जमा करवाया गया है और व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी किसानों से कम दाम में धान खरीदकर खुद को किसान बताकर केंद्रों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कृषि विभाग की टीम ने शहपुरा मंडी के पास सचिन जैन की दुकान पर भी छापा मारा। यहां बिना लाइसेंस के बीज का भंडारण किया जा रहा था। टीम ने दुकान से 13.20 क्विंटल मटर बीज और 10.80 क्विंटल गेहूं बीज जब्त किए हैं।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news