
जबलपुर में संजीवनी नगर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले के दो आरोपी पहले से ही पुलिस ने दबोच लिए थे। संजीवनी नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना फरवरी की है जब सूरज सेन, आकाश सेन, दीपक सेन और गोपाल सेन ने अंकित नामक युवक को चाकू से बुरी तरह वार कर घायल कर दिया था, इतना ही नहीं घायल होने के बाद जब अंकित अपना इलाज कराने मेडिकल पहुंचा तो वहां भी इन चारों युवकों ने पकड़कर उसे बेरहमी से बेसबॉल के बैट से पीटा था। जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा था। संजीवनी नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपी आकाश सेन और गोपाल सेन को गिरफ्तार कर लिया था, जबकी सूरज सेन और दीपक सेन फरार थे। पुलिस को सूचना लगी की दोनों फरार आरोपी चरगवां रोड पर है मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंच गई तो दोनों आरोपी से पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को घेरा बंदी करते हुए दबोच लिया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।