कनाडा में हिंदी फिल्में दिखाने के दौरान नकाबपोश व्यक्तियों ने छिड़का अज्ञात पद्रार्थ

#Masked persons sprinkle unknown substance during screening of Hindi films in Canada
टोरंटो। कनाडा में ग्रेटर टोरंटो के तीन अलग-अलग क्षेत्रों वॉन, ब्रौम्प्टन व सकारबरो में हिंदी फिल्में दिखाने वाले सिनेमाघरों में कुछ नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा अज्ञात पदार्थ छिड़के जाने के बाद दर्शकों को वहां से निकालकर उसके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों का इलाज किया गया। घटना इस सप्ताह के शुरूआत की है।कनाडा की यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि ऐसी ही एक घटना वॉन के एक सिनेमा परिसर में रात लगभग 9 बजकर 20 मिनट पर हुई थी। पुलिस ने कहा कि मास्क और हुड पहने 2 व्यक्तियों ने सिनेमाघर में अज्ञात एवं एयरोसोल-आधारित एक पदार्थ हवा में छिड़क दिया जिसके बाद फिल्म देख रहे कई लोगों को खांसी आने लगी। तब सिनेमाघर में लगभग 200 लोग अंदर थे। इस दौरान सिनेमाघर में एक हिंदी फिल्म दिखाई जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि पदार्थ के संपर्क में आने के कारण कई लोगों को उपचार प्रदान किया गया और सिनेमाघर को खाली कराना पड़ा। इस छिड़काव के कारण किसी भी व्यक्ति की स्थिति गंभीर नहीं है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध भाग निकले। इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
#ekaawaz, #world, #todeynews, #latestnews,
Tags
world