MP News: आरोपियों ने पुलिस कस्टडी के दौरान बनाया रील, मचा बवाल


मध्यप्रदेश में पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में है। इस बार मामला कुछ खास है। पुलिस कस्टडी में आरोपियों ने रील बनाई। जिसके बाद पुलिस पर ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा हुआ कैसे? यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस दो स्थाई वारंटियों को वैन में लेकर जा रही थी। तभी एक युवक ने पुलिस के सामने गाने "तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी" पर रील बनाई। हैरानी की बात है कि पुलिस वालों के होते हुए आरोपी ने रील कैसे बनाया और पुलिस ने उठे रोका भी नहीं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि आरोपी हथकड़ी पहने हुए थे।

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस अपनी ड्यूटी कैसे कर रही है। वहीं आरोपियों के चेहरे पर पुलिस का खौफ भी नहीं है। वे पुलिस कस्टडी को भी रील का कंटेंट मान बैठे हैं। यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने लिखा कि पुलिस कस्टडी में आरोपियों को इस तरह से रील बनाने की अनुमति देना पुलिस की नाकामी है, जबकि कुछ लोगों ने इसे पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत का मामला बताया।
Previous Post Next Post
Ek Aawaz, India's Top News Portal, Get Latest News, Hindi samachaar, today news, Top news